scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशएसकेएम ने लखीमपुर हिंसा के चार आरोपियों को जमानत नहीं दिए जाने का स्वागत किया

एसकेएम ने लखीमपुर हिंसा के चार आरोपियों को जमानत नहीं दिए जाने का स्वागत किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के सहयोगियों की जमानत याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने का स्वागत किया। एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया।

आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है। एसकेएम ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को अंकित दास, शिशुपाल, सुमित जायसवाल और लवकुश की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया।

एसकेएम के बयान में कहा गया है कि उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में इन आरोपियों की सभी दलीलों को खारिज करते हुए ‘‘आरोपियों के राजनीतिक दबदबे को रेखांकित किया और कहा कि अगर उन्हें जमानत मिल जाती है तो ऐसी स्थिति में सबूत नष्ट होने और गवाहों पर असर पड़ने की आशंका है।’’

किसान संगठन ने कहा कि अदालत की इन टिप्पणियों के बाद अजय मिश्रा टेनी के पास मंत्री बने रहने के लिए ‘‘कोई बहाना नहीं बचा’’ है।

भाषा आशीष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments