तालिबान का अफगान महिलाओं पर बुर्का पहनने का फैसला थोपना महिलाओं के खिलाफ बर्बरता का एक और क्रम है जिसमें शिक्षा और नौकरी के अधिकारों पर कठोर प्रतिबंध शामिल हैं. बातें करने की बजाए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दोबारा कड़े आर्थिक और राजनीतिक रोक लगानी चाहिए और काबुल पर मध्यकालीन नीतियों को बदलने का दबाव बनाना चाहिए.
होम50 शब्दों में मतअफगान महिलाओं के मुद्दों पर सिर्फ बातें हो रही हैं. काबुल पर रोक लगाकर तालिबान पर पॉलिसी बदलने का दबाव बनाएं
