scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशआत्महत्या के प्रयास को पुलिस ने विफल किया

आत्महत्या के प्रयास को पुलिस ने विफल किया

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), नौ मई (भाषा) अपहृत बेटी का पता लगाने में विफल रहने पर पुलिस से नाराज 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को यहां जिलाधिकारी आर के सिंह के सामने कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने की कोशिश की।

यहां मधुबन बापू धाम क्षेत्र के संजय नगर के सेक्टर-23 के निवासी धर्मेंद्र कुमार (50) ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया । जिलाधिकारी सिंह ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से आत्महत्या के उनके प्रयास को नाकाम कर दिया।

कुमार की नाबालिग बेटी की तलाश करने में पुलिस नाकाम रही। वह पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान थे। उनका कहना है कि बेटी को दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने अपहरण कर लिया था लेकिन पुलिस उसे तलाश नही कर पाई थी ।

अपर पुलिस अधीक्षक (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि कुमार की बेटी के लापता होने के सिलसिले में 18 अप्रैल को आरोपी के खिलाफ अपहरण संबंधी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी । उनके अनुसार नाबालिग लड़की अपने दो दोस्तों के साथ नोएडा जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं आई।

अग्रवाल का कहना है कि पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए नाबालिग लड़की का पता लगाने की कोशिश कर रही है एवं आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

आत्मदाह के प्रयास की इस घटना के बाद जिलाधिकारी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भाषा सं जफर

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments