नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के इस कदम के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ शामिल हुए.
‘इससे पहले, स्थानीय लोग ड्राइव करने के लिए लाए गए बुलडोजर को रोकने के लिए सड़कों पर बैठ गए थे.’
खान ने कहा कि इलाके के लोगों ने उनके अनुरोध पर पहले ही अतिक्रमण हटा लिया था.
आप विधायक ने कहा, ‘वज़ू खाना’ और यहां की एक मस्जिद के बाहर शौचालय पहले पुलिस की मौजूदगी में हटा दिए गए थे. जब कोई अतिक्रमण नहीं है, तो वे यहां क्यों आए हैं? बस राजनीति करने के लिए? खान ने आगे आरोप लगाया कि एमसीडी ‘माहौल बिगाड़ने’ के लिए अभियान चला रही है.
उन्होंने कहा, ‘जब मैंने सारे अतिक्रमण हटा दिए, तो एमसीडी माहौल बिगाड़ने आई है और क्यों आए हैं? अगर मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कोई अतिक्रमण है, तो मुझे बताओ, मैं इसे हटा दूंगा.’
इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस के जवानों की मदद से इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात