scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशलेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने 15वीं कोर के जीओसी के रूप में पदभार संभाला

लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने 15वीं कोर के जीओसी के रूप में पदभार संभाला

Text Size:

श्रीनगर, नौ मई (भाषा) लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने सोमवार को लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे की जगह भारतीय सेना की सामरिक चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) का पदभार संभाल लिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने 2021 के महत्वपूर्ण चरण में कोर की कमान संभाली थी, जब कश्मीर आतंकवाद की चुनौती और कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पांडे के कार्यकाल के दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ-साथ भीतरी इलाकों में सुरक्षा का बेहतर माहौल बना। नागरिक प्रशासन और सुरक्षा बलों के तालमेल से कश्मीर में सामान्य स्थिति लाने के उनके प्रयासों से आतंकवाद की घटनाओं में गिरावट आ रही है।’’

उन्होंने कहा कि एलओसी के पास तकनीकी खुफिया जानकारी और मजबूत घुसपैठ रोधी तंत्र के कारण घुसपैठ की घटनाओं में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर हुए समझौते की वजह से मिले अवसर के कारण एलओसी से लगते क्षेत्रों में रहने वाली स्थानीय आबादी के लिए नए सिरे से प्रयास किए गए।

प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस और अन्य केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के साथ मिलकर खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकवादियों को मार गिराने के लिए निरंतर अभियान चलाया गया, जिसमें न्यूनतम नुकसान हुआ और एक भी नागरिक नहीं मारा गया।

अपने विदाई संदेश में लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने चिनार कोर के सभी रैंक के अधिकारियों और जवानों की उनके समर्पण तथा कड़ी मेहनत के लिए प्रशंसा की। उन्होंने जम्मू कश्मीर में शांति और समृद्धि की दिशा में संयुक्त प्रयास में अथक सहयोग के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस, सीएपीएफ, नागरिक प्रशासन और समुदाय के सदस्यों की भी सराहना की।

भाषा सुरभि अविनाश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments