scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशगुजरात पुलिस ने अमेरिका में गिरफ्तार 6 भारतीयों के परिवारों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की

गुजरात पुलिस ने अमेरिका में गिरफ्तार 6 भारतीयों के परिवारों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की

Text Size:

अहमदाबाद, नौ मई (भाषा) गुजरात पुलिस ने राज्य के निवासी माने जा रहे उन छह भारतीय युवाओं के परिवारों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है जिन्हें अमेरिकी सीमा अधिकारियों ने पिछले सप्ताह अवैध तरीके से अमेरिका से कनाडा भेजे जाने की विफल कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया था। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इन छह भारतीय नागरिकों (19 से 21 साल के) को कनाडा की सीमा के पास अमेरिका के एक्वेसेसने में सेंट रेजीस नदी में एक नौका से गिरफ्तार किया गया था।

मेहसाणा के जिला पुलिस अधीक्षक अचल त्यागी ने बताया, ‘‘हमें पता चला है कि वे छह भारतीय मेहसाणा जिले के नागरिक हैं। लेकिन हमें उनके बारे में और कोई जानकारी नहीं है। उनके परिवारों ने भी अभी तक हमसे संपर्क नहीं किया है। हमने अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है और परिवारों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

अमेरिकी सीमाशुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग ने पहले कहा था कि बृहस्पतिवार को सुबह मानव तस्करी की एक कोशिश को विफल कर दिया गया और इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इनमें से छह भारतीय नागरिक हैं जिन पर अमेरिकी कानून का उल्लंघन करते हुए अनुचित प्रवेश का आरोप है। सातवां व्यक्ति अमेरिकी नागरिक है।

अमेरिकी अधिकारियों ने इन छह भारतीयों की पहचान एन ए पटेल, डी एच पटेल, एन ई पटेल, यू पटेल, एस पटेल और डी ए पटेल के रूप में की है।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments