scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशआम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना, पुलिस ने आरोपों को खारिज किया

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना, पुलिस ने आरोपों को खारिज किया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते अपराध को रोकने में विफल रही है क्योंकि वह ‘भाजपा के गुंडों’ और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बचाने में लगी है, जो पंजाब के एक मामले में आरोपी हैं।

आप की नेता आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में हाल में राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज कई अपराधिक मामलों को हवाला दिया और दिल्ली पुलिस पर अपराध की जांच करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

आतिशी ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गुंडों’’ और भाजपा नेता बग्गा को बचाने में व्यस्त है।

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि पूरा देश उसे एक पेशेवर पुलिस बल के रूप में पहचानता है।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘अपराध और अपराधी निगरानी नेटवर्क प्रणाली के क्रियान्वयन में दिल्ली पुलिस ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय डिजिटल साक्ष्य प्रतियोगिता, 2021 में दिल्ली पुलिस को सर्वश्रेष्ठ पुलिस चुना गया।’’

भाषा आशीष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments