scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशपुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सहकारी समिति के कर्मचारी के ठिकानों पर छापा मारा

पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सहकारी समिति के कर्मचारी के ठिकानों पर छापा मारा

Text Size:

जबलपुर (मध्य प्रदेश), सात मई (भाषा) मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के दस्ते ने छतरपुर जिले में सहकारी समिति के एक कर्मचारी के ठिकानों पर शनिवार को छापा मार कर आय से अधिक अकूत संपत्ति का पता लगाया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि शिकायत के आधार पर जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू के एक संयुक्त दल ने सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक प्राण सिंह की संपत्तियों की तलाशी ली। दल ने सिंह के डेरीगांव, बाड़ीगढ़, छतरपुर और जोगा गांव गौरहर में स्थित ठिकानों पर छापे मारे।

उन्होंने बताया कि छापे में 1.6 लाख रुपये से अधिक नकदी, 333 ग्राम सोना और 544 ग्राम चांदी के अलावा छतरपुर और बाड़ीगढ़ में एक-एक मकान, दो जेसीबी मशीन, तीन चार पहिया वाहन, एक एसयूवी, तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटर और एक पोकलेन मशीन बरामद की गई है।

राजपूत ने बताया कि इसके अलावा 315 बोर की एक लाइसेंसी राइफल, एक बिना लाइसेंस की पिस्तौल, 33 जमीन की रजिस्ट्री, 67 एकड़ कृषि भूमि के करार, दो क्रशर और एक पत्थर की खदान की अनुमति दस्तावेज, 10 बैंक खाते और दो डाकघर के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सिंह के खिलाफ छतरपुर के जुझार नगर थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत बिना लाइसेंस के पिस्टल रखने का मामला दर्ज किया गया है।

राजपूत ने कहा कि मामले में आगे जांच जारी है।

भाषा सं दिमो अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments