scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशश्री जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना से मंदिर की सुरक्षा को खतरा: एसएमएसए

श्री जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना से मंदिर की सुरक्षा को खतरा: एसएमएसए

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) समर्थित एक संगठन ने शनिवार को दावा किया कि ओडिशा में श्री जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना प्राचीन मंदिर की संरचनात्मक स्थिरता के लिए ‘‘गंभीर खतरा’’ है।

श्री मंदिर सुरक्षा अभियान (एसएमएसए) ने मांग की कि परियोजना स्थल पर सभी निर्माण गतिविधियों को ‘‘तुरंत’’ रोक दिया जाए और इसके वैज्ञानिक मूल्यांकन के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाए।

एसएमएसए को विहिप और अन्य संगठनों का समर्थन प्राप्त है। संगठन ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया और आरोप लगाया कि ओडिशा सरकार प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थलों और अवशेष अधिनियम (एएमएएसआरए) का उल्लंघन कर इस परियोजना को लागू कर रही है।

एसएमएसए के प्रवक्ता अनिल धीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ओडिशा में श्री जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना का कार्यान्वयन प्राचीन मंदिर की संरचनात्मक स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है। हम मांग करते हैं कि सभी गतिविधियों को तुरंत रोक दिया जाये और एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाए जो इस परियोजना से प्राचीन मंदिर को होने वाले खतरों का मूल्यांकन करे।’’

उन्होंने कहा कि एसएमएसए के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी कृष्ण रेड्डी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पुरी में श्री जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के क्रियान्वयन में “अनियमितताओं” से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि एसएमएसए के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक और राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष से भी मुलाकात की।

धीर ने कहा, ‘‘हमने मंत्री को परियोजना स्थल पर हो रही सभी अनियमितताओं से अवगत कराया।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments