scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशझूठी शान की खातिर हत्या का मामला: एनसीएससी की अध्यक्ष ने पीड़ित के परिवार से मुलाकात की

झूठी शान की खातिर हत्या का मामला: एनसीएससी की अध्यक्ष ने पीड़ित के परिवार से मुलाकात की

Text Size:

हैदराबाद, 7 मई (भाषा) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष विजय सांपला ने शनिवार को एक हिंदू युवक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिसकी अंतरधार्मिक विवाह के चलते इस सप्ताह यहां कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।

सांपला ने 25 वर्षीय दलित युवक बी. नागराजू के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिसकी मुस्लिम पत्नी के भाई और एक अन्य व्यक्ति ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

सांपला ने ट्वीट कर परिवार के सदस्यों को हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इससे पहले एनसीएससी ने मामले में की गई कार्रवाई पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी।

इस बीच, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हत्या की निंदा की।

उन्होंने शुक्रवार को यहां ईद मिलाप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला ने अपनी मर्जी से पुरुष से शादी की और देश का कानून इसकी इजाजत देता है।

हैदराबाद के सांसद ने कहा कि उसके भाई द्वारा महिला के पति की हत्या करने का कोई औचित्य नहीं था।

पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार को सरूरनगर में हुई जब पीड़ित दलित अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। इस दौरान स्कूटर पर आए दो हमलावरों सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद ने दंपति को सड़क पर रोक लिया और उस व्यक्ति पर पहले लोहे के डंडों से हमला किया और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी सैयद मोबिन अहमद अपनी बहन के नागराजू के साथ संबंधों के खिलाफ था और उसने उसे इस बारे में चेतावनी भी दी थी।

भाषा

जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments