scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमखेलएशियाड स्थगित होने के बाद महासंघ राष्ट्रमंडल और विश्व चैम्पियनशिप में भेजेंगे सर्वश्रेष्ठ टीमें

एशियाड स्थगित होने के बाद महासंघ राष्ट्रमंडल और विश्व चैम्पियनशिप में भेजेंगे सर्वश्रेष्ठ टीमें

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) एशियाई खेलों का स्थगित होना कुछ खिलाड़ियों के लिये काफी निराशाजनक रहा लेकिन इसने राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) की परेशानी कम कर दी है जो एशियाड, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व प्रतियोगिताओं के लिये अलग अलग टीम चुनने के लिये बाध्य हो गये थे।

चीन के हांगझोउ में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले एशियाई खेल कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण स्थगित कर दिये गये हैं।

एनएसएफ जैसे भारतीय कुश्ती महासंघ, हॉकी इंडिया और भारतीय तीरंदाजी संघ अब राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के लिये अपने खेलों में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारने के लिये तैयार हैं।

पहले राष्ट्रमंडल (28 जुलाई से आठ अगस्त) और एशियाड (स्थगित होने से पहले) के बीच अंतर काफी कम था तो खेल महासंघों ने दोनों बड़े टूर्नामेंट के लिये अलग अलग टीम भेजने का फैसला किया था क्योंकि फिर इस सत्र में विश्व चैम्पियनशिप भी होनी है।

कुश्ती में अब डब्ल्यूएफआई ने सभी तीनों बड़े टूर्नामेंट के लिये अपने सर्वश्रेष्ठ पहलवान भेजने का फैसला किया है जिनका चयन ट्रायल्स से होगा।

महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘‘एशियाड की तारीख पता चलने पर हम इसके अनुसार काम करेंगे। हम एशियाड के लिये छह ओलंपिक वर्गों में नये ट्रायल करायेंगे। पहले हमने राष्ट्रमंडल और एशियाड के लिये हालिया ट्रायल्स में दूसरे स्थान पर रहने वाले पहलवानों को विश्व चैम्पियनशिप में भेजने का फैसला किया था लेकिन अब हम नये ट्रायल्स के आधार पर सभी 10 वर्गों में भारतीय टीम चुनेंगे। ’’

हॉकी इंडिया के शीर्ष अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘अब एशियाड स्थगित हो गये हैं, मुख्य टीम के खिलाड़ियों के नाम पर राष्ट्रमंडल खेलों के लिये विचार किया जा सकता है लेकिन यह कोचिंग स्टाफ के साथ चर्चा पर निर्भर करता है जो जल्द ही होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा भी हो सकता है कि राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण हो। ’’

तीरंदाजी में सोनीपत में हुए ट्रायल्स में से शीर्ष चार को एशियाड के लिये चुना गया जबकि अगले चार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को विश्व कप के चौथे चरण में भाग लेने के लिये चुना गया था।

लेकिन अब भारतीय तीरंदाजी संघ की योजना बदल सकती है। संघ के महासचिव प्रमोद चंदूरकर ने कहा, ‘‘अब हम योजना बदल सकते हैं और आगामी विश्व कप में उभरते हुए युवाओं को मौका दे सकते हैं। कुछ दिन में हमारी कोर समिति की बैठक होगी जिसमें इस पर फैसला लिया जायेगा। ’’

भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच रामकृष्ण नायर ने भी संकेत दिया कि ट्रेनिंग योजना में बदलाव होगा। उन्होंने कहा, ‘‘एशियाड के स्थगित होने से ट्रेनिंग योजना में कुछ बदलाव होगा। ’’

वहीं भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से खिलाड़ियों के प्रदर्शन का फिर आकलन किया जायेगा और हम फिर से ट्रायल्स के लिये विंडो ढूंढने की कोशिश करेंगे। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments