scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशगिरिडीह में तेज गति मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर नर हाथी की मौत, रेल सेवा बाधित

गिरिडीह में तेज गति मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर नर हाथी की मौत, रेल सेवा बाधित

Text Size:

गिरिडीह, सात मई (भाषा) झारखंड के गिरिडीह जिले के चिचाकी के पास शुक्रवार की रात एक किशोर हाथी की एक तेज गति मालगाड़ी की चपेट में आने से कट कर मौत हो गयी । इस हादसे में मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और एक डिब्बे के पटरी से उतर गया जिसके बाद धनबाद-गया रेल खंड पर पूरी रात यातायात बाधित रहा । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के प्रमंडल वन अधिकारी सौरभ चन्द्रा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि में लगभग 12 बजे यह दुर्घटना हुई जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गयी ।

उन्होंने बताया कि हाथियों के विचरण का क्षेत्र होने के बावजूद मालगाड़ी की गति इतनी तेज थी कि हाथी लगभग सत्तर मीटर दूर तक घिसटता चला गया । उन्होंने बताया कि हाथी रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था तभी यह घटना हुयी ।

उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी की टक्कर से हुई हाथी की मौत के संबन्ध में वन विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और इस संबन्ध में लापरवाही बरतने और तय नियमों का पालन न करने के लिए धनबाद रेलवे मंडल को कारण- बताओ नोटिस जारी की गयी है।

दूसरी ओर मालगाड़ी के धक्के के कारण मृत जंगली हाथी का नियमानुसार पोस्टमार्टम कराकर उसे दफन कर दिया गया है।

इस बीच रेलवे के धनबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस घटना से मालवाहक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया और उसकी अनेक बोगियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं जिसके कारण इस रेलखंड पर यातायात लगभग छह घंटे तक बाधित रहा ।

उन्होंने बताया कि बाद में क्षतिग्रस्त रेलवे इंजन को लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनास्थल से हटाया गया और रेललाइन की मरम्मत की गयी जिसके बाद ही इस रेलखंड में रेल परिचालन सामान्य हो सका।

उन्होंने बताया कि डाउन लाइन पर छह घंटे जबकि अप लाइन पर तीन घंटे बाद गाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया ।

भाषा सं इन्दु रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments