scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशपूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स ले जाया गया

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स ले जाया गया

Text Size:

शिमला, सात मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम को बेहतर इलाज के लिए विमान से दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया है। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 94 वर्षीय नेता को हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाने के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर मुहैया कराया है।

इससे पहले ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री का हालचाल जानने के लिए मंडी स्थित ‘रीजनल हॉस्पिटल’ गए थे।

मुख्यमंत्री ने सुखराम के इलाज के बारे में एम्स-दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया से फोन पर भी बातचीत की।

सुखराम 1993 से 1996 तक केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments