जयपुर छह मई (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने शुक्रवार रात एक आदेश जारी कर अप्रैल-मई में करौली, भीलवाड़ा और जोधपुर शहरों में हुई कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनाओं की जांच के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सतर्कता) बीजू जॉर्ज नोसेफ के नेतृत्व में 6 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
आदेश के मुताबिक, अप्रैल और मई महीने में करौली, भीलवाड़ा तथा जोधपुर शहरों में हुई इन घटनाओं का आपस में संबंध है या नहीं, इनके पीछे कोई बड़ा साजिश है या नहीं आदि सहित तमाम अन्य बातें/पहलुओं की जांच एसआईटी करेगी।
एक सरकारी बयान के अनुसार, जांच दल में पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) राजेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक (एसओजी) गौरव यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ, करौली) किशोर बुटोलिया, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पश्चिम जोधपुर आयुक्तालय चक्रवर्ती सिंह एवं सर्किल अधिकारी (सीओ) सदर भीलवाड़ा रामचंद्र शामिल किए गए हैं।
विशेष जांच दल अपनी रिपोर्ट एक महीने में प्रस्तुत करेगा।
भाषा कुंज बिहारी अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.