scorecardresearch
Wednesday, 23 July, 2025
होमदेशगुजरात : एमएसयू ने आपत्तिजनक कलाकृतियों पर आरोपाों के संबंध में समिति का गठन किया

गुजरात : एमएसयू ने आपत्तिजनक कलाकृतियों पर आरोपाों के संबंध में समिति का गठन किया

Text Size:

अहमदाबाद, छह मई (भाषा) गुजरात के वडोदरा में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (एमएसयू) के ललित कला संकाय के परिसर में हिंदू देवी-देवताओं को आपत्तिजनक तरीके से चित्रित किए जाने को लेकर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के एक दिन बाद शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने जांच के लिए तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया।

एमएसयू ने एक बयान में कहा कि कुलपति डॉ. विजय कुमार श्रीवास्तव ने पांच मई को ललित कला संकाय में आयोजित प्रदर्शनी के मामले की जांच करने और तथ्यों का पता लगाने के बाद रिपोर्ट जमा करने के लिए नौ सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया है।

बयान में कहा गया कि प्रौद्योगिकी संकाय के डीन प्रोफेसर सी एन मूर्ति को समिति का समन्वयक नियुक्त किया गया है और संयुक्त रजिस्ट्रार डॉ मयंक व्यास सदस्य सचिव होंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), हिंदू जागरण मंच और कुछ अन्य दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को संकाय के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि छात्रों द्वारा बनाई गई कुछ कलाकृतियों में हिंदू देवी-देवताओं को आपत्तिजनक तरीके से चित्रित किया गया।

संकाय के डीन डॉ. जयराम पौडवाल ने आरोप से इनकार किया था। स्थानीय पुलिस ने भी कहा था कि उन्हें कोई आपत्तिजनक कलाकृतियां नहीं मिलीं जैसा कि प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया था।

ललित कला संकाय के छात्रों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियां हर साल परीक्षा मूल्यांकन के हिस्से के रूप में संकाय की प्रदर्शनी दीर्घा में प्रदर्शित की जाती हैं।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments