चेन्नई, छह मई (भाषा) चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में 183.9 प्रतिशत बढ़कर 690 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मुरुगप्पा समूह की कंपनी चोलामंडलम का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 243 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,632 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में यह 2,478 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का शुद्ध लाभ 41.7 प्रतिशत बढ़कर 2,147 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 2020-21 में 1,515 करोड़ रुपये था।
आलोच्य वित्त वर्ष के लिए इसकी कुल आय बढ़कर 10,139 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 9,576 करोड़ रुपये थी।
बृहस्पतिवार यानी पांच मई को हुई निदेशक मंडल की बैठक में 0.70 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की सिफारिश की गई। यह 2021-22 के लिये 1.30 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश के अलावा है।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.