रांची, पांच मई (भाषा) झारखंड सरकार को आबकारी नीति में संशोधन में बाद पिछले चार दिनों में कुल 19.07 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व प्राप्त हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मंत्रिमंडल ने 30 मार्च को शराब की थोक और खुदरा बिक्री के नियमों से संबंधित आबकारी नीति में चार बड़े संशोधनों को मंजूरी दी थी। इस बदलाव से राज्य सरकार का उद्देश्य शराब की बिक्री से सालाना तीन हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करना है। यह फिलहाल 1,800 करोड़ रुपये है।
अधिकारी ने कहा, ‘नई नीति को पेश करने के बाद पहले चार दिनों के दौरान राज्य को आबकारी कर के रूप में 7.05 करोड़ रुपये और आबकारी परिवहन कर के रूप में 12.02 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। सरकार को राजस्व के रूप में कुल मिलाकर 19.07 करोड़ रुपये प्राप्त हुए है।’
राज्य में ‘झारखंड आबकारी नियम, 2022’ और ‘झारखंड शराब भंडारण एवं थोक बिक्री नियम, 2022’ की नयी नीति के तहत, शराब की बिक्री एक मई से शुरू कर दी गई है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.