नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) दिल्ली का अधिकतम तापमान बृहस्पतिवार को 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि औसत से दो डिग्री कम था। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रविवार तक गर्म हवा चलने के आसार नहीं हैं लेकिन सोमवार से फिर से गर्म हवा की आशंका है।
अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होने पर गर्म हवा की स्थिति घोषित की जाती है। सामान्य से 6.4 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर गंभीर गर्म हवा की स्थिति घोषित की जाती है। मौसम विभाग ने कहा कि बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में सफदरजंग वेधशाला में 1.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
आईएमडी के अधिकारी ने कहा, ”शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।”
भाषा यश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.