scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशदो महीने के अंतराल के बाद, 6 मई से रूस-भारत उड़ानें फिर से होंगी बहाल

दो महीने के अंतराल के बाद, 6 मई से रूस-भारत उड़ानें फिर से होंगी बहाल

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) रूस सरकार द्वारा संचालित एअरोफ्लोत शुक्रवार से रूस और भारत के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगी।

एअरोफ्लोत कंपनी ने आठ मार्च को अपने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया था क्योंकि विमान पट्टेदार-अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप जैसे पश्चिमी देशों से बाहर थे और उन्होंने रूस के 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने के बाद अपने विमानों को वापस बुला लिया था।

विमानन कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ”छह मई, 2022 से, एअरोफ्लोत दिल्ली (डीईएल) से मॉस्को (एसवीओ) के लिए हर सोमवार और शुक्रवार को अपना एयरबस 333 विमान उड़ाएगा, जिसमें तीन-श्रेणी में कुल 293 यात्री बैठेंगे-व्यवसाय, प्रीमियम इकॉनोमी और इकॉनोमी वर्ग।”

भाषा फाल्गुनी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments