scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतअल्केश कुमार शर्मा बने नए सूचना प्रौद्योगिकी सचिव

अल्केश कुमार शर्मा बने नए सूचना प्रौद्योगिकी सचिव

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) अल्केश कुमार शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के नए सचिव का प्रभार संभाल लिया है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के केरल कैडर के अधिकारी शर्मा ने अपना नया दायित्व संभाल लिया है।

इसके पहले वह कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव एवं सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। वहां पर वह सभी ढांचागत, आर्थिक, वित्त, उद्योग एवं कृषि मंत्रालयों के कैबिनेट प्रस्तावों से जुड़े काम संभाल रहे थे।

इसके अलावा वह अक्टूबर 2015 से सितंबर 2019 के दौरान राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी रह चुके हैं।

भाषा

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments