खूंटी (झारखंड), पांच मई (भाषा) झारखंड के खूंटी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन सदस्यों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि तपकरा थाना क्षेत्र के रोन्हें-चम्पाबाहा जंगल में तोरपा के एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि टीम ने पीएलएफआई के गोविन्द मांझी एवं दो अन्य सदस्यों को 12 बोर की एक बंदूक, तीन कारतूस, चंदा रसीद, तीन मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल के साथ आज गिरफ्तार किया।
अमन कुमार ने बताया कि गोविन्द मांझी के खिलाफ आधा दर्जन आपराधिक मामले तोरपा और रनिया थाने में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मांझी के साथ पकड़े गए दो सदस्य नक्सली संगठन में नये हैं।
भाषा, संवाद, इन्दु धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.