बारीपदा (ओडिशा), पांच मई (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में मवेशी व्यापारियों से रिश्वत मांगने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि झारपोखरिया थाने के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और एक मवेशी व्यापारी के बीच कथित बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद, एएसआई श्रुतिरंजन स्वैन और चंदन सिंह और कांस्टेबल दीपक पालबाबू को पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश खिलाड़ी ने ‘‘ड्यूटी में लापरवाही’’ के लिए निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.