नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ ने एक अंडरग्राउंड सुरंग का पता लगाया है. गुरुवार को बाड़ के पास सामान्य क्षेत्र में एक संदिग्ध सुरंग मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सुरंग में 265 फीट लंबा ऑक्सीजन पाइप भी मिला है.
Jammu & Kashmir | Security forces deployed after a small opening, suspected to be a tunnel, was found in the general area near fencing in the Samba area, yesterday. pic.twitter.com/C0bDfc0lH3
— ANI (@ANI) May 5, 2022
खबरों के मुताबिक इस सुरंग का पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह के दो आत्मघाती हमलावरों द्वारा भारत में घुसने के लिए इस्तेमाल किया गया था.
गौरतलब है कि जम्मू के सुंजवां इलाके में 22 अप्रैल को सीआईएसएफ की बस पर हमला करने के बाद सुरक्षा बलों ने दोनों आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया था, जिसके बाद बीएसएफ को सीमा पार सुरंग का पता चला है.
जम्मू के बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) डी.के. बूरा ने कहा कि कल शाम एक सफलता मिली है. हमारी टीम का सुरंग तलाश से संबंधित जो अभ्यास चल रहा था, उसमें हमारी टीम ने एक सुरंग की तलाश की है. ये सुरंग लगभग 150 मीटर लंबी है. सीमा पार से जो घुसपैठ का लगातार प्रयास किया जा रहा है, उसे नाकाम करने में हम सफल रहे हैं.
बीएसएफ (जम्मू) के उप महानिरीक्षक एस पी एस संधू ने कहा कि सांबा में बाड़ के पास एक सामान्य क्षेत्र में एक छोटा सी जगह, जिसे एक संदिग्ध सुरंग माना जा रहा था, पाया गया है.
हालांकि, बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि कहा कि बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे चक फकीरा के सीमा चौकी इलाके में सुरंग रोधी अभियान के दौरान जवानों ने संदिग्ध सुरंग का पता लगाया.
एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘आईबी से 150 मीटर की दूरी पर और सीमा की बाड़ से 50 मीटर की दूरी पर एक नई खोदी गई सुरंग का पता पाकिस्तानी चौकी चमन खुर्द (फियाज) के सामने लगाया गया, जो भारत की ओर से 900 मीटर की दूरी पर है.’
उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत सीमा चौकी चक फकीरा से लगभग 300 मीटर और अंतिम भारतीय गांव से 700 मीटर की दूरी पर है.
बीएसएफ ने जम्मू के सुंजवां इलाके में मुठभेड़ के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ किसी भी सुरंग का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है.
भाषा के इनपुट से
यह भी पढ़े: सैटेलाइट तस्वीरें दिखाती हैं- चीन ने पैंगोंग त्सो पर पुल बनाया, अब तिब्बत गैरीसन लिंक के लिए सड़क बना रहा