मुंबई, चार मई (भाषा) मस्जिदों में बुधवार की सुबह लाउडस्पीकर के जरिये ‘अजान’ के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं और पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुंबई से 200 किलोमीटर दूर नासिक शहर में मनसे कार्यकर्ताओं के जिस समूह को गिरफ्तार किया गया है उनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को खुला पत्र जारी कर लोगों से अपील की थी कि बुधवार को वे जहां पर भी मस्जिद से लाउडस्पीकर के जरिये ‘‘अजान’’ को सुने वे इसके जवाब में ऊंची आवाज में लाउडस्पीकर के जरिये हनुमान चालीसा का पाठ करें।
एक अधिकारी ने बताया कि नासिक शहर में कम से कम चार प्राथमिकी मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की गई की है जिनमें से दो प्राथमिकी भद्रकाली पुलिस थाने और एक-एक प्राथमिकी क्रमश: सातपुर और इंदिरानगर पुलिस थाने में दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि भद्रकाली पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के मुताबिक मनसे कार्यकर्ताओं का एक समूह सुबह साढ़े चार बजे और पांच बजे के बीच दामोदर थियेटर के करीब स्थित हनुमान मंदिर के पास एकत्र हुआ और नारेबाजी की व हनुमान चालीसा का पाठ किया।
उन्होंने बताया कि समूह ने इसकी अनुमति अधिकारियों से नहीं ली थी और उन्होंने नासिक शहर के पुलिस आयुक्त द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन किया। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की विभिन्न धाराओं के तहत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस मामले में छह महिलाओं की गिरफ्तारी भी की गई है।
उन्होंने बताया कि इसी थाना (भद्रकाली) क्षेत्र में हुई एक अन्य घटना में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि यह प्राथमिकी तब दर्ज की गई जब भीड़ ने मस्जिद के समक्ष ‘अजान’ के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ बजाने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से लाउडस्पीकर बरामद किया है। अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई में तीन मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ भादंसं की धारा- 153 (दंगे के इरादे से भड़काना) के तहत लोगों को पनवेल शहर में अजान के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए ‘‘उकसाने’’ का मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज ठाकरे ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी और ऐसा नहीं करने पर उनके सामने और ऊंची आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी दी थी।
भाषा धीरज उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.