scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा रियल्टी ने गुरुग्राम में जॉनसन कंट्रोल्स, पेप्सिको को कार्यालय स्थल पट्टे पर दिया

टाटा रियल्टी ने गुरुग्राम में जॉनसन कंट्रोल्स, पेप्सिको को कार्यालय स्थल पट्टे पर दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (टीआरआईएल) ने हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी वाणिज्यिक परियोजनाओं में जॉनसन कंट्रोल्स और पेप्सिको को 1.56 लाख वर्ग फुट से अधिक कार्यालय स्थल पट्टे (लीज) पर दिया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

टीआरआईएल ने एक बयान में कहा, ‘‘अगले 24 माह में ‘पट्टे’ से परिचालन आय करीब 27 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।’’

टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने जॉनसन कंट्रोल्स और पेप्सिको को 1,56,000 वर्ग फुट से अधिक का स्थल पट्टे पर दिया है।

जॉनसन कंट्रोल्स ने गुरुग्राम के आईटी/आईटीईएस एसईजेड परिसर इंटेलियन पार्क में 85,000 वर्ग फुट कार्यालय स्थल लीज पर लिया है। यह संपत्ति 25 एकड़ में फैली हुई है।

पेप्सिको ने इंटेलियन एज में करीब 71 हजार वर्ग फुट जगह के लिए भी करार किया है, जो गुरुग्राम के सेक्टर-72 में आठ एकड़ की प्रमुख भूमि में फैला हुआ है।

टाटा रियल्टी चेन्नई, गुरुग्राम और मुंबई में ग्रेड ‘ए’ वाणिज्यिक संपत्तियां विकसित कर रही है।

कंपनी का 2027 तक अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर इसे 4.5 करोड़ वर्ग फुट तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments