scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरिजर्व बैंक के रेपो दर बढ़ाने के फैसले के बाद सेंसेक्स 1,060 अंक लुढ़का

रिजर्व बैंक के रेपो दर बढ़ाने के फैसले के बाद सेंसेक्स 1,060 अंक लुढ़का

Text Size:

मुंबई, चार मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में वृद्धि की घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को दोपहर के कारोबार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 1,060.64 अंक लुढ़क गया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में 1,060.64 अंक या 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,915.35 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 317.75 अंक या 1.86 प्रतिशत फिसलकर 16,751.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।

रिजर्व बैंक ने बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया। मुख्य रूप से बढ़ती मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है।

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में सभी छह सदस्यों ने आम सहमति से नीतिगत दर बढ़ाने का निर्णय किया।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाइटन, एचयूएल, आरआईएल, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में थे।

वहीं पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, इन्फोसिस और विप्रो के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments