मुंबई, तीन मई (भाषा) अभिनेता संजय दत्त ने अपनी मां एवं दिग्गज अभिनेत्री नरगिस दत्त को उनकी 41वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए मंगलवार को कहा कि वह उन्हें हर दिन याद करते हैं।
नरगिस दत्त ने ‘‘बरसात’’, ‘‘रात और दिन’’, ‘‘आवारा’’, ‘‘श्री 420’’ और ‘‘मदर इंडिया’’ जैसी फिल्मों के जरिये अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
संजय की पहली फिल्म ‘‘रॉकी’’ के सिनेमाघरों में रिलीज होने से ठीक तीन दिन पहले तीन मई, 1981 को नरगिस दत्त का अग्नाशय के कैंसर के कारण निधन हो गया था। वह 51 वर्ष की थीं।
एक ट्विटर पोस्ट में, संजय दत्त ने अपनी दिवंगत मां की पुरानी तस्वीरों को साझा किया।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक भी पल ऐसा नहीं जाता जब मैं आपको याद नहीं करता। मां, आप मेरे जीवन का आधार और मेरी आत्मा की शक्ति थी।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘काश मेरी पत्नी और बच्चे आपसे मिले होते ताकि आप उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद दे सकतीं। मुझे आज और हर दिन आपकी याद आती है!’’
संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नरगिस दत्त की एक तस्वीर साझा की।
प्रिया ने एक भावुक पोस्ट में लिखा, ‘‘मेरी जिंदगी में और मेरे काम के जरिए उनकी मौजूदगी हर जगह है। मां का निधन आज ही के दिन हुआ था, जब मैं 14 साल की थी लेकिन उन्होंने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।’’
भाषा
देवेंद्र उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.