scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत, जर्मनी का हरित हाइड्रोजन कार्यबल पर समझौता

भारत, जर्मनी का हरित हाइड्रोजन कार्यबल पर समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) भारत और जर्मनी ने सोमवार को हरित हाइड्रोजन पर कार्यबल बनाने की सहमति जताई। दोनों देशों ने इस बारे में संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं।

केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह और जर्मनी के आर्थिक मामलों एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री रॉबर्ट हैबेक ने वर्चुअल तरीके से इस संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

सिंह ने कहा कि भारत ऊर्जा बदलाव में वैश्विक स्तर पर अगुवा के रूप में उभरा है। दुनिया में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की वृद्धि में भारत सबसे आगे है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments