scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशदिल्ली में कोविड-19 के 1076 नये मामले, संक्रमण दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हुई

दिल्ली में कोविड-19 के 1076 नये मामले, संक्रमण दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हुई

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 1,076 नये मामले सामने आये, जो एक दिन पहले की तुलना में लगभग 27 प्रतिशत कम है। हालांकि, संक्रमण दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली।

विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। इन नए मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,85,636 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 26,175 है।

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,485 मामले सामने आये थे और संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई थी, जबकि संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत थी।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments