scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशडीयू ने बीच में पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए दिया ‘शताब्दी अवसर’

डीयू ने बीच में पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए दिया ‘शताब्दी अवसर’

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सोमवार को घोषणा की कि किसी कारण से अंतिम वर्ष में पढ़ाई छोड़ चुके छात्र एक बार के ‘शताब्दी अवसर’ के तहत पंजीकरण कराने के बाद परीक्षा में बैठ सकते हैं और अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं।

डीयू ने एक मई से शुरू हुए साल भर चलने वाले अपने शताब्दी समारोह के मद्देनजर अंतिम वर्ष में पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों को एक बार के लिए यह अवसर दिया है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा डीन ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, ‘‘स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्र जिन्होंने नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया, गैर कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी), स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और एक्सटर्नल सेल के छात्र पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे। पूर्व छात्र शताब्दी अवसर परीक्षा के लिए 14 जून, 2022 तक अपना पंजीकरण फॉर्म जमा कर सकते हैं।’’

विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले संकायों, विभागों, कॉलेज और केंद्रों को 20 जून, 2022 तक ऐसे छात्रों द्वारा भरे गए पंजीकरण फॉर्म की पुष्टि और सत्यापन पूरा करने को कहा गया है।

आदेश में कहा गया है, ‘पूर्व छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के ऑनलाइन छात्र पोर्टल लिंक का उपयोग करके भी अपना पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं। पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद, छात्र आगे के संपर्क के लिए भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट रख सकते हैं।’

इसमें कहा गया है कि संबंधित संकायों, विभागों, कॉलेज या केंद्रों द्वारा पंजीकरण फॉर्म की पुष्टि किए जाने के बाद छात्रों को अनंतिम प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments