कोलकाता, एक मई (भाषा) पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने रविवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया और सत्तारूढ़ पार्टी को आगाह किया कि अगर फ्रेंकेनस्टीन बनाया जाता है तो वह आखिरकार अपने निर्माता को ही नष्ट कर देगा।
फ्रेंकेनस्टीन मैरी शेली के 1818 के इसी नाम के एक उपन्यास का शीर्षक किरदार है, जिसमें एक वैज्ञानिक एक राक्षस बनाता है, जो उसे ही मार देता है।
सीटू मुख्यालय में यहां मई दिवस कार्यक्रम के इतर बोस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘वे (टीएमसी नेतृत्व) भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकाम हो रहे हैं, अगर फ्रेंकेनस्टीन बनाया जाता है तो वह अंतत: नियंत्रण लेना शुरू कर देता है।’’
माकपा के अनुभवी नेता ने दावा किया कि ऐसे संकेत मिले हैं कि चीजें इस दिशा में जा रही हैं।
तृणमूल कांग्रेस में लोगों के एक वर्ग के भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बोस ने दावा किया कि इन चीजों से ऐसी स्थिति पैदा हो रही है, जहां किसी विधायक का निजी सहायक लोगों को नौकरियों का वादा कर रहा है।
पुलिस ने नदिया जिले में तेहट्टा से टीएमसी विधायक तापस साहा के निजी सहायक तथा दो अन्य को गिरफ्तार किया है। उन पर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेने का आरोप है।
बोस ने कहा कि अगर अन्य जन प्रतिनिधियों के सहयोगी इस तरह की गतिविधियों की नकल करते हैं, तो एक खतरनाक स्थिति पैदा हो जाएगी।
भाषा गोला दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.