scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअसम : अप्रैल महीने में बिजली गिरने, आंधी से जुड़ी घटनाओं में 18 लोगों की मौत

असम : अप्रैल महीने में बिजली गिरने, आंधी से जुड़ी घटनाओं में 18 लोगों की मौत

Text Size:

गुवाहाटी, एक मई (भाषा) असम में अप्रैल महीने के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने और आंधी से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने के दौरान खराब मौसम की वजह से मकान और अन्य बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है।

अधिकारी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में अप्रैल की शुरुआत से ही आंधी के साथ भारी बारिश हो रही है।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने शनिवार देर रात तक जारी एक बुलेटिन में कहा कि जोरहाट, डिब्रूगढ़ और धुबरी जिलों में शुक्रवार को बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि 15 अप्रैल के बाद से तीन दिनों के भीतर बिजली गिरने और आंधी के कारण 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कम से कम दो नाबालिग थे।

एएसडीएमए के बुलेटिन के मुताबिक पिछले तीन दिनों में मूसलाधार बारिश और तूफान से 325 गांवों के 4,630 लोग प्रभावित हुए हैं।

अप्रैल महीने के दौरान कई स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ 1,000 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य के कई हिस्सों में बिजली के खंभे और पेड़ भी उखड़ गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments