scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमविदेश‘उदार वैश्विक व्यवस्था’ गंभीर हमले की शिकार : बाइडन

‘उदार वैश्विक व्यवस्था’ गंभीर हमले की शिकार : बाइडन

Text Size:

(ललित झा)

वाशिंगटन, एक मई (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि की नींव डालने वाली ‘उदार वैश्विक व्यवस्था’ गंभीर हमले की शिकार है। प्रेस एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का जश्न मनाने में व्हाइट हाउस कवर करने वाले संवाददाताओं के साथ शामिल होते हुए बाइडन ने यह बात कही।

इस कार्यक्रम में राजनीति, नौकरशाही, मनोरंजन और कॉर्पोरेट क्षेत्रों से समूचे अमेरिका के 2,500 से अधिक प्रतिष्ठित मेहमान शामिल हुए । छह साल में बाइडन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने शनिवार को आयोजित वार्षिक ‘व्हाइट हाउस संवाददाता संघ भोज’ (डब्ल्यूएचसीए) में हिस्सा लिया।

पिछले दो वर्षों में कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। बाइडन के पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रम्प पहले तीन वर्षों में समारोह में शामिल नहीं हुए थे।

इस दौरान दुनियाभर में लोकतंत्र पर मंडराते खतरे को गंभीरता से लेते हुए बाइडन ने कहा, ‘‘छह साल में यह पहली बार है जब किसी राष्ट्रपति ने इस भोज में भाग लिया। यह समझ में आता है, दो साल के कोविड के कारण भयानक महामारी थी। जरा सोचिए कि अगर मेरे पूर्ववर्ती इस साल इस रात्रिभोज में आए होते, तो अब तक यह वास्तव में एक वास्तविक तख्तापलट होता। ”

बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर डब्ल्यूएचसीए रात्रिभोज में अपने पहले संबोधन में कहा, ‘‘उदार विश्व व्यवस्था जिसने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि की नींव रखी, वास्तव में गंभीर हमले का सामना कर रही है।”

हालांकि, बाइडन वर्ष 1970 की शुरुआत से वार्षिक रात्रिभोज में भाग ले रहे हैं, जब उन्हें पहली बार डेलावेयर से सीनेटर के रूप में चुना गया था।

बाइडन ने कहा,“और घर पर, हमारे लोकतंत्र में जहर प्रवाहित किया जा रहा है, …यह सब बड़े पैमाने पर दुष्प्रचार के साथ हो रहा है। लेकिन सच झूठ में दब जाता है, और झूठ सच की तरह जिंदा रहता है। एक चीज स्पष्ट है, एक स्वतंत्र प्रेस पिछली सदी के मुकाबले अब कहीं अधिक मायने रखता है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments