scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशशाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) भाषा की विभिन्न फाइल से रविवार की शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि35 प्रधानमंत्री दूसरी लीड यात्रा

शांति एवं समृद्धि की भारत की चाह में यूरोपीय साझेदार प्रमुख साथी : मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की अपनी यात्रा से पहले रविवार को कहा कि उनका यूरोप का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यह क्षेत्र कई चुनौतियों एवं विकल्पों का सामना कर रहा है तथा वह भारत के यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूत करना चाहते हैं।

दि39 कांग्रेस एलपीजी मूल्य वृद्धि

वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस का सरकार पर निशाना

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि की खबरों को लेकर रविवार को केंद्र पर निशाना साधा और बढ़े हुए मूल्य को वापस लेने की मांग की।

दि21 रक्षा सेना प्रमुख लीड पांडे

अत्यंत उच्च मानक की अभियानगत तैयारियां सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता : थलसेना प्रमुख

नयी दिल्ली: नवनियुक्त थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को कहा कि वर्तमान, समकालीन और भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए अत्यंत उच्च मानक की अभियानगत तैयारियां सुनिश्चित करना उनकी ”सर्वोच्च व सबसे महत्वपूर्ण” प्राथमिकता होगी।

अर्थ10 बिजली कमी

बिजली संकट गहराया, आपूर्ति में कमी 10.77 गीगावॉट पर पहुंची

नयी दिल्ली: कोयले की कमी की वजह से देश में बिजली संकट गहराने के बीच व्यस्त समय में बिजली कमी भी बढ़ी है। इस सप्ताह सोमवार को बिजली की कमी जहां 5.24 गीगावॉट थी, वही बृहस्पतिवार को यह बढ़कर 10.77 गीगावॉट हो गई।

प्रादे64 गुजरात केजरीवाल बीटीपी

हम गुजरात के आदिवासियों के साथ खड़े हैं: केजरीवाल

भरूच (गुजरात): इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह गुजरात के आदिवासियों के साथ खड़े हैं।

प्रादे66 राजस्थान तोगड़िया

मंदिर तोड़ा जाना हिंदुओं को अपमानित करने का प्रयास : तोगड़िया

जयपुर: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को कहा कि मंदिरों का तोड़ा जाना हिंदुओं को अपमानित करने का प्रयास है।

प्रादे49 हरियाणा बिजली सुरजेवाला

हरियाणा में बिजली संकट के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार: कांग्रेस

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को आरोप लगाया कि हरियाणा बिजली संकट का सामना कर रहा है, क्योंकि मनोहर लाल खट्टर नीत भाजपा सरकार एक निजी कंपनी के साथ विद्युत खरीद समझौता लागू नहीं कर सकी।

वि4 पाकिस्तान इमरान प्राथमिकी

सऊदी अरब में पाक प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी को लेकर इमरान खान और 150 अन्य पर मामला दर्ज

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने सऊदी अरब में मस्जिद-ए-नवाबी पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके शिष्टमंडल के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और 150 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अर्थ28 लीड जीएसटी संग्रह

जीएसटी राजस्व अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर

नयी दिल्ली: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल, 2022 में 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि कर अनुपालन में सुधार से जीएसटी संग्रह का आंकड़ा बेहतर हुआ है।

खेल16 खेल कपिल विश्वनाथ

रेडियो कमेंट्री सुनने के बाद मेरे बचपन के आदर्श बने थे विश्वनाथ : कपिल

नयी दिल्ली: अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि वह गुंडप्पा विश्वनाथ को अपने बचपन का आदर्श मानते हैं और इस महान बल्लेबाज को अपने सामने खेलते हुए देखने से पहले रेडियो कमेंट्री में उनकी बल्लेबाजी के बारे में सुनते थे।

खेल11 खेल बैडमिंटन सिंधू

यह वास्तव में अनुचित था, मैं फाइनल में खेल सकती थी : सिंधू

मनीला (फिलीपींस): भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु की आंखों में तब आंसू आ गये जब उनका जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बीच में अंपायर के ‘अनुचित’ फैसले के कारण लय गड़बड़ाने से एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप (बीएसी) जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि7 हेपेटाइटिस बच्चे

बच्चों में फैल रहा गंभीर हेपेटाइटिस, क्या एडेनोवायरस है वजह?

(शेरिल वॉल्टर, लेक्चरर इन बायोमेडिकल साइंस, यूनिवर्सिटी ऑफ हल)

किंग्सटन अपॉन हल (ब्रिटेन): दुनियाभर के 12 देशों में 21 अप्रैल तक बच्चों में ”अज्ञात किस्म के गंभीर हेपेटाइटिस” के 169 मामले सामने आए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 114 मामले ब्रिटेन में सामने आए। पीड़ित बच्चों में से कई की आयु 10 वर्ष से कम है।

वि22 मानसिक स्वास्थ्य युवा

ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसॉर्डर के कारण युवाओं में खुद को चोट पहुंचाने की प्रवृत्ति अधिक : अध्ययन

(एमिली विडनल, ब्रिस्टल विश्वविद्यालय और जॉनी डाउन्स, किंग्स कॉलेज लंदन)

लंदन: युवाओं में खुद को चोट पहुंचाने की प्रवृत्ति आम है और यह 18 साल की उम्र में पहुंचने तक लगभग हर पांच में से एक किशोर में पाई जाती है।

वि25 अनुसंधान लैंगिकता

जैव चिकित्सा अनुसंधान में मायने रखता है लिंग, महिलाओं पर भी परीक्षण करने की जरूरत

(मॉनिका डि पावली, पोस्ट डॉक्ट्रल फेलो, मेडिकल साइंस, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी)

हैमिल्टन (कनाडा): जैव चिकित्सा अनुसंधान यह पता लगाने की दिशा में पहला पड़ाव होता है कि कोई रोग किस तरह पैदा हुआ और इससे कैसे बचा जा सकता है या किस तरह इसका इलाज हो सकता है।

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments