scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशगुरुग्राम में करंट लगने से किशोर की मौत

गुरुग्राम में करंट लगने से किशोर की मौत

Text Size:

गुरुग्राम (हरियाणा), 30 अप्रैल (भाषा) गुरुग्राम में बिजली के एक हाई-टेंशन तार के संपर्क में आने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

लड़के के भाई की शिकायत पर एक निजी वित्त कंपनी की कथित लापरवाही के लिए उसके दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-12ए इलाके में शुक्रवार सुबह हुई जहां उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाले शमीम अपने परिवार के साथ रहता था।

उसका भाई नईम इलाके में एक दुकान चलाता है जबकि वित्त कंपनी का कार्यालय उसकी दुकान के बगल में है।

नईम ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे वित्त कंपनी के कर्मचारी अरविंद और राजू मेरी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने मेरे भाई को बुलाया और उसे छत पर ले गए। उन्होंने उसके हाथ में एलुमीनियम का एक पाइप देकर बिजली का तार ठीक करने लगे। उसी वक्त शमीम 11,000 वोल्ट की बिजली की तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।’’

उसने आरोप लगाया कि घटना के बाद अरविंद और राजू मौके से फरार हो गए। उसकी शिकायत के आधार पर सेक्टर-14 पुलिस थाने में वित्त कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

सब-इंस्पेक्टर करतार सिंह ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम के बाद हमने शव परिवार को सौंप दिया। हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा गोला माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments