scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशखराब प्रदर्शन से घबराए रविंद्र जडेजा ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी, बाकी मैचों में धोनी संभालेंगे कमान

खराब प्रदर्शन से घबराए रविंद्र जडेजा ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी, बाकी मैचों में धोनी संभालेंगे कमान

IPL के मौजूदा सत्र में आठ में से छह मैच गंवाने के बाद रविंद्र जडेजा ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया. और अब बचे हुए मैचों में महेंद्र सिंह धोनी ही कमान संभालेंगे.

Text Size:

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग में अपने खराब प्रदर्शन से परेशान होकर सीजन के बीच में ही रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी छोड़ दी है. मौजूदा सत्र में आठ में से छह मैच गंवाने के बाद रविंद्र जडेजा ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया. और अब बचे हुए मैचों में महेंद्र सिंह धोनी ही कमान संभालेंगे .

सीएसके ने एक बयान में कहा ,‘ रविंद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़कर अपने खेल पर ध्यान देने का फैसला किया है . उन्होंने एम एस धोनी से टीम की कप्तानी का आग्रह किया है . धोनी ने भी फ्यूटर को देखते हुए इस अनुरोध का मान लिया है ताकि जडेजा अपने खेल पर फोकस कर सकें .’

कप्तानी के दबाव से जडेजा का खेल भी प्रभावित हुआ है और वह आठ मैचों में 112 रन ही बना सके जबकि उनकी झोली में पांच ही विकेट गिरे .

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला रविवार यानी 1 मई को है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जब चेन्नई सुपर किंग्स मैदान में उतरेगी, तब महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभालेंगे.

आईपीएल सीजन शुरू होने से कुछ दिन पहले ही 24 मार्च को धोनी ने अचानक टीम की कप्तानी छोड़ते हुए उन्होंने जडेजा को कप्तानी सौंपने का ऐलान किया था. तब जडेजा चेन्नई के तीसरे कप्तान बने थे.

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही टीम की कम्पतानी संभाल रहे थे. धोनी ने 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है. बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे.

जडेजा की कप्तान छोड़ने के बाद धोनी दूसरी बार टीम की कप्तान संभालेंगे. 33 साल के जडेजा 2012 से चेन्नई टीम के साथ हैं.


यह भी पढ़ें: असम: पुलिस गोलीबारी में मादक पदार्थ तस्कर घायल; 20 करोड़ रुपये की अफीम, हेरोइन को आग लगा दी गई


 

share & View comments