scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशकेंद्र की नयी योजना के जरिये सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों के पलायन में कमी आएगी: केंद्रीय मंत्री

केंद्र की नयी योजना के जरिये सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों के पलायन में कमी आएगी: केंद्रीय मंत्री

Text Size:

ईटानगर, 30 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने शनिवार को कहा कि केंद्र के नये ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ (वीवीपी) के प्रभावी कार्यान्वयन के साथ ही अगले दो वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों से ऐसे लोगों का पलायन कम हो जाएगा, जोकि अधिक सुविधाओं के लिए ऐसा करते हैं।

आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में पूर्वोत्तर महोत्सव के दौरान अरुणाचल प्रदेश की राजधानी के दौरे पर पहुंचे प्रमाणिक ने संवाददाताओं से यह बात कही।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में घोषित वीवीपी योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करके उनका पुनर्वास करने की योजना बना रहे हैं।

वीवीपी का लक्ष्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में चीन के साथ भारत की सीमा से सटे गांवों में बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है।

इस कार्यक्रम के तहत आवास, पर्यटन केंद्र, सड़क संपर्क जैसे बुनियादी ढांचे का निर्माण और विकेंद्रीकृत नवीकरणीय ऊर्जा प्रदान करना, दूरदर्शन एवं शैक्षिक चैनल की सीधे घर तक पहुंच तथा आजीविका सृजन के लिए सहयोग शामिल है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments