नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) खेल मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय महासंघ की मान्यता समाप्त करने के बाद इस साल के एशियाई खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए भारत के जूडो खिलाड़ियों के लिए पांच करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है।
मंत्रालय ने फरवरी 2022 में नये सिरे से चुनाव कराने के विफल रहने के बाद 22 अप्रैल को भारतीय जूडो महासंघ की मान्यता रद्द कर दी थी।
महासंघ के मान्यता के रद्द होने के बाद 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों की तैयारी कर रहे जूडो खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई।
मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने हालांकि देश के पूर्व दिग्गज जूडो खिलाड़ियों की एक समिति का गठन किया। यह समिति एशियाई खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए एक महीने तक चलने वाले राष्ट्रीय तैयारी शिविर का आयोजन करेगी जो एक मई से शुरू होगा।
साइ के एक बयान के अनुसार 112 एथलीट इस शिविर का हिस्सा होंगे।
ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता कावास बिलिमोरिया, ओलंपियन संदीप बयाला, ओलंपियन सुनीत ठाकुर, जूडो मास्टर्स अरुण द्विवेदी और योगेश के धडवे इस समिति के सदस्यों में शामिल हैं।
पुरुषों और महिलाओं के लिए राष्ट्रीय शिविर क्रमशः एनआईएस पटियाला और नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे
साइ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रत्येक भार वर्ग से शीर्ष चार एथलीटों को चुनने के लिए राष्ट्रीय शिविर के दौरान महिला टीम के लिए 23 और 24 मई तथा पुरुष टीम के लिए 25 और 26 मई को दूसरा चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा।’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.