scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशबिहार में समान नागरिक संहिता की कोई आवश्यकता नहीं है : जद (यू) मंत्री

बिहार में समान नागरिक संहिता की कोई आवश्यकता नहीं है : जद (यू) मंत्री

Text Size:

पटना, 29 अप्रैल (भाषा) जनता दल (यूनाइटेड) के मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी के रुख से इतर कहा कि बिहार में समान नागरिक संहिता की कोई ‘‘आवश्यकता नहीं’’ है।

चौधरी ने पत्रकारों के उन सवालों के जवाब में यह बात कही कि भाजपा शासित कई राज्य नागरिक संहिता के अपने संस्करण लेकर आ रहे हैं।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे नेता नीतीश कुमार ने हमेशा कहा है कि समाज में शांति, परस्पर सम्मान और सौहार्द्र होना चाहिए। हम यह सुनिश्चित करने में कामयाब रहे हैं। अत: यहां समान नागरिक संहिता लाने की कोई आवश्यकता नहीं लगती है।’’

भाषा गोला अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments