scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशमीडिया द्वारा सवाल पूछने से नाराज युवाओं ने अलविदा की नमाज के बाद नारेबाजी की

मीडिया द्वारा सवाल पूछने से नाराज युवाओं ने अलविदा की नमाज के बाद नारेबाजी की

Text Size:

सहारनपुर, 29 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कुछ पत्रकारों द्वारा कथित तौर पर भड़काऊ सवाल पूछने पर कुछ युवकों ने अलविदा की नमाज अदा करने के बाद नारेबाजी की और यातायात जाम कर दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

रमजान के महीने के आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की जाती है।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर और जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद अरशद गौरा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया और उन्हें वापस उनके घर भेज दिया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश तोमर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज अदा करने वाले कुछ लोगों से कुछ पत्रकारों ने भड़काऊ सवाल पूछे थे, जिसके बाद कुछ युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी ।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन युवकों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन गलत सूचना फैलाने के लिए कुछ मीडिया चैनलों को नोटिस देगा।

इस बीच मस्जिद के इमाम ने कहा कि आज नमाज अदा करने के बाद कुछ कैमरामैन ने कुछ युवकों से सवाल पूछे जिससे युवक नाराज हो गये और नारेबाजी करने लगे । उन्होंने कहा, ‘प्रशासन की मदद से उनको समझा बुझा कर फिर उन्हें घर वापस भेज दिया गया।’

भाषा सं जफर

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments