मथुरा (उप्र), 29 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शुक्रवार सुबह वृन्दावन स्थित एक निजी स्कूल की वैन का रेडियेटर फट जाने से उसमें आगे बैठे दो बच्चे झुलस गए।
घटना के बाद वैन में बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। झुलसे बच्चों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने घटना के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। वृन्दावन थानाध्यक्ष अजय कौशल के अनुसार यह घटना शुक्रवार कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की वृन्दावन शाखा की वैन में घटी, उस समय वैन पत्थरपुरा के बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। तभी चैतन्य विहार के निकट गर्मी से वैन का रेडियेटर फट गया।
रेडियेटर का खौलता पानी कक्षा एक की छात्रा चित्रा (चार वर्ष) और कक्षा तीन के छात्र देव गोस्वामी (नौ वर्ष पर गिर गया। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे गर्म पानी से झुलस गए। अन्य बच्चे भी डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे।
पुलिस ने बताया कि झुलसे बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पाकर बच्चों के परिजन भी पहुंच गए।
देव के पिता गौरव गोस्वामी ने बताया कि स्कूल वैन बहुत पुरानी हो गई थी। इसकी शिकायत छह महीने से स्कूल प्रबंधन से कर रहे थे, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
उन्होंने स्कूल प्रबंधन और वैन चालक पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।
भाषा सं जफर
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.