scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशराजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी, धौलपुर में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी, धौलपुर में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस

Text Size:

जयपुर, 28 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान में वृद्धि के चलते भीषण गर्मी और कई जिलों में लू चलने से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, बृहस्पतिवार को धौलपुर 46.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री, श्रीगंगानगर में 45.7 डिग्री, करौली-हनुमानगढ़ में 45.6-45.6 डिग्री, चूरू में 45.5 डिग्री, अलवर में 45.1 डिग्री, अंता-डूंगरपुर में 45-45 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.8 डिग्री, फलौदी-नागौर में 44.6-44.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44.5 डिग्री, बाडमेर में 44.4 डिग्री और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में 43.8 से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बीकानेर, बाडमेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, जालौर, पाली, नागौर जिलों में उष्ण लहर (लू) चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

भाषा कुंज बिहारी पृथ्वी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments