नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) बजाज फिनसर्व लिमिटेड का मार्च, 2022 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर 1,346 करोड़ रुपये रहा।
इससे एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 979 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मार्च, 2022 की तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 18,862 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 15,387 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर चार रुपये प्रति शेयर या 80 प्रतिशत के लाभांश की सिफारिश की है।
बयान में कहा गया है कि लाभांश की कुल राशि 64 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल 48 करोड़ रुपये थी।
बयान के अनुसार, बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के 4,470 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,557 करोड़ रुपये रहा।
वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की एकीकृत कुल आय बढ़कर 68,439 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2020-21 में 60,591 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की अनुषंगी इकाई बजाज फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंधन के तहत संपत्तियां बीते वित्त वर्ष में अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं।
बजाज फाइनेंस ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के 1,347 करोड़ रुपये की तुलना में 2,420 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.