scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमीशो पर एक साल में 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं ने लेनदेन किया

मीशो पर एक साल में 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं ने लेनदेन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) ई-कॉमर्स स्टार्टअप मीशो पर बीते एक साल में 10 करोड़ से अधिक उपयोगर्ताओं ने लेनदेन किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि मार्च, 2021 के बाद से मंच पर लेनदेन करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या करीब 5.4 गुना बढ़ गई और सकल लेनदेन मूल्य (जीएमवी) करीब तीन गुना बढ़ा है।

मीशो में मुख्य अनुभव अधिकारी (सीएक्सओ)-कारोबार उत्कृष्ट कुमार ने कहा, ‘‘ई-कॉमर्स क्षेत्र में मीशो ने कम समय में अच्छी वृद्धि की है। हमने 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा बहुत जल्द हासिल कर लिया।’’

कंपनी ने कहा कि अप्रैल, 2021 के बाद से उसका विक्रेताओं का पंजीयन भी 85 फीसदी बढ़ गया और विक्रेताओं का औसत राजस्व तीन गुना बढ़ गया।

बयान के मुताबिक, मीशो के करीब 70 प्रतिशत विक्रेता हिसार, पानीपत और तिरुपुर जैसे दूसरी श्रेणी के शहरों से हैं।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments