नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि असम और मेघालय के सीमा विवाद को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार लगातार कोशिशें कर रही है. पीएम मोदी ने असम के दिफू में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने असम के 7 नए अस्पतालों का उद्घाटन भी किया.
PM Shri @narendramodi dedicates Dibrugarh Cancer Hospital to the nation. #AssamGreetsNaMo
— BJP (@BJP4India) April 28, 2022
पीएम मोदी ने कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ आज सीमा से जुड़े मामलों का समाधान खोजा जा रहा है. असम और मेघालय के बीच बनी सहमति दूसरे मामलों को भी प्रोत्साहित करेगी. इससे इस पूरे क्षेत्र के विकास की आकांक्षाओं को बल मिलेगा.
बोडो अकॉर्ड हो या फिर कार्बी आंगलोंग का समझौता, लोकल सेल्फ गवर्नेंस पर हमनें बहुत बल दिया है. केंद्र सरकार का बीते 7-8 साल से ये निरन्तर प्रयास रहा है कि स्थानीय शासन की संस्थाओं को सशक्त किया जाये, अधिक पारदर्शी बनाया जाए.
यह भी पढ़े: भरी हुई जेलें, कठोर PSA के तहत गिरफ्तारी वॉरंट्स पर अमल करने में क्यों जूझ रही है J&K पुलिस
नार्थ ईस्ट में मुश्किलें लगातार कम हो रही हैं
उन्होंने आगे कहा, ‘असम की स्थायी शांति और तेज विकास के लिए जो समझौता हुआ था. उसको जमीन पर उतारने का काम आज तेज गति से चल रहा है. हथियार छोड़कर जो साथी राष्ट्र निर्माण के लिए लौटे हैं, उसके पुनर्वास के लिए भी बेहतर काम किया जा रहा है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘आप सभी ने बीते दशकों में एक लंबा समय बहुत मुश्किलों से गुजारा है. लेकिन 2014 के बाद नार्थ ईस्ट में मुश्किलें लगातार कम हो रही हैं, लोगों का विकास हो रहा है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज पूरा देश ये देख रहा है कि बीते सालों में हिंसा, अराजकता और अविश्वास की दशकों पुरानी समस्याओं का कैसे समाधान किया जा रहा है. पहले जब इस क्षेत्र की चर्चा होती थी तो कभी बम और कभी गोली की आवाज सुनाई देती थी. लेकिन आज तालियां गूंज रही हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘नॉर्थ ईस्ट में सरकार और समाज के सामुहिक प्रयासों से जैसे-जैसे शांति लौट रही है, वैसे-वैसे पुराने नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है लेकिन बीते 8 सालों के दौरान स्थाई शांति और बेहतर कानून व्यवस्था लागू होने के कारण हमने आफस्पा को नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से हटा दिया है.’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘राष्ट्र के विकास के लिए राज्य का विकास और उसके लिए नगरों का, गांवों को विकास बहुत जरूरी है. गांवों का सही विकास तभी संभव है, जब स्थानीय आवश्यकताओं के, स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार विकास योजनाएं बनें और उन पर सही अमल किया जाए.’
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जल जीवन मिशन के शुरु होने से पहले तक यहां 2 प्रतिशत से कम गांवों के घरों में पाइप से पानी पहुंचता था, वहीं अब 40 प्रतिशत परिवारों तक पाइप से पानी पहुंच चुका है. मुझे विश्वास है कि जल्द से जल्द असम के हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने लगेगा.
नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘बीजेपी की डबल इंजन की सरकार जहां भी होती है, वहां सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम करती है. आज ये संकल्प कार्बी आंगलोंग की धरती पर फिर से सशक्त हुआ है.’
उन्होंने कहा, ‘आज यहां नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास हुआ है. उच्च शिक्षा के लिए अब यहीं पर उचित व्यवस्था होने से गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पाएगा.’
आज मैं जब हथियार डालकर जंगल से नौजवानों को अपने परिवार के पास लौटते हुए देखता हूं और मैं जब उन माताओं की आंखों की खुशी महसूस करता हूं. तो मुझे आशीर्वाद की अनुभूति होती है.
यह भी पढ़े: हुड्डा के सहयोगी और भारत के सबसे बड़े दलबदलू के बेटे, जानें कौन हैं हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष