scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशभारत-मालदीव संसदीय मैत्री समूह का गठन किया जाएगा : ओम बिरला

भारत-मालदीव संसदीय मैत्री समूह का गठन किया जाएगा : ओम बिरला

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को मालदीव के अपने समकक्ष मोहम्मद नशीद के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें उन्होंने (बिरला ने) जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों के सांसदों के बीच नियमित वार्ता लोकतांत्रिक संस्थानों के प्रभावी कामकाज में मदद करेगी।

दोनों देशों के बीच संसदीय कूटनीति बढ़ाने की जरूरत के संदर्भ में बिरला ने कहा कि जल्द ही एक द्विपक्षीय संसदीय मैत्री समूह का गठन किया जाएगा।

मालदीव की संसद (पीपुल्स मजलिस) के अध्यक्ष नशीद ने अपने आवास पर यहां बुधवार को बिरला से मुलाकात की।

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद पर पिछले साल हुए हमले का जिक्र करते हुए लोकसभा सचिवालय के एक बयान में बिरला को उद्धृत करते हुए कहा गया है, ‘‘कायरना हमला भारत के लोगों और भारतीय संसद के लिए चिंता का विषय है।’’

दोनों नेताओं के बीच बैठक में बिरला ने खुशी प्रकट की कि नशीद अब पूरी तरह से ठीक हो गये हैं और अब स्वस्थ हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल मई में माले में नशीद के आवास के पास उनकी हत्या की कोशिश की गई थी।

बिरला ने भारत और मालदीव के बीच संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देश सरकार के लोकतांत्रिक स्वरूप में विश्वास रखते हैं और लोकतंत्र को मजबूत करने तथा लोकतांत्रिक संस्थानों के प्रभावी कामकाज में सांसदों की नियमित वार्ता मददगार है।

भारत में नये संसद भवन के निर्माण के बारे में बात करते हुए बिरला ने कहा कि नये भवन का निर्माण इस साल पूरा हो जाएगा और संसद का शीतकालीन सत्र नये भवन में होगा।

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments