scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशविजय सांपला दोबारा एनसीएससी के अध्यक्ष नियुक्त

विजय सांपला दोबारा एनसीएससी के अध्यक्ष नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को दूसरी बार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को सांपला की नियुक्ति का आधिकारिक आदेश जारी किया।

सांपला ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ा था। सांपला को पंजाब का एक प्रमुख दलित चेहरा माना जाता है।

सांपला ने 1998 में जालंधर छावनी के सोफी पिंड गांव के सरपंच के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। वह पंजाब सरकार का भी हिस्सा रहे थे। सांपला वर्ष 2008-2012 तक पंजाब खादी बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे। वह 2014 में पंजाब राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष भी थे।

इसके बाद सांपला पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से चुने गए और बाद में 2015 में केंद्रीय मंत्री बने।

सांपला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया और कहा कि वह पहले से भी अधिक कड़ी मेहनत से काम करेंगे।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments