नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,367 नये मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हो गई। इस अवधि में संक्रमण दर 4.50 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
दिल्ली में लगातार छठे दिन संक्रमण के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18,78,458 मामले सामने आए हैं जबकि 26,170 मरीज इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं।
इसके मुताबिक, शहर में मंगलवार को कुल 30,346 नमूनों की जांच की गई।
दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1,204 मामले दर्ज किए गए थे जबकि संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत रही थी।
भाषा
शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.