नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के खिलाफ धन शोधन जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को ‘लीपापोती’ करार देते हुए कहा कि पहले आरोपी को देश से बाहर भगाया गया और अब इस तरह के कदम से लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऋषि अग्रवाल (एबीजी के पूर्व प्रबंधन निदेशक) पर ईडी की कार्रवाई अब शुरू है, जबकि इस बारे में 2019 में सीबीआई को चिट्ठी लिखी गई थी…वो तो भाग गए, उनको जो करना था, वो तो कर दिया। अब आप ईडी की क्या कार्यवाही कर रहे हैं?’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ये लीपापोती इसलिए हो रही है ताकि कहा जाए कि सरकार ने कार्रवाई कर दी। सरकार ने कार्रवाई कब की? पहले भगाया और फिर एक कार्रवाई की लीपापोती करके हमें- आपको मूर्ख बनाने की कोशिश की।’’
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित तौर पर 22,842 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के खिलाफ धन शोधन जांच के सिलसिले में मंगलवार को मुंबई, पुणे और सूरत में कई परिसरों पर छापेमारी की।
सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके तत्कालीन अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल के साथ अन्य लोगों के खिलाफ बैंकों के एक संघ को 22,842 करोड़ रुपये से अधिक का धोखा देने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
भाषा हक
हक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.