scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशआरएएस परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की भाजपा सांसद ने

आरएएस परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की भाजपा सांसद ने

Text Size:

जयपुर, 26 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 परीक्षा में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराने की मांग की है।

मीणा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पैसे लेकर साक्षात्कार में उम्मीदवारों का चयन कराने में शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि वह कल राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी में शिकायत दर्ज करवायेंगे ताकि इसमें शामिल दोषियों को पकडा जा सके।

मीणा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कांग्रेस नेताओं ने पैसे लिये और कई उम्मीदवारों को साक्षात्कार में पास करवाया। मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिये जाने चाहिए।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा में शीर्ष 200 उम्मीदवारों का चयन कुछ चुनिंदा संस्थान केंद्रो से किया गया है।

उन्होंने आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी जिक्र करते हुए कहा कि भर्ती परीक्षा में एक उम्मीदवार को एक प्रश्न के उत्तर में शून्य अंक दिया गया था जबकि दूसरे व्यक्ति को उसी प्रश्न के उत्तर में दो नंबर दिए गए थे।

परीक्षा का अंतिम परिणाम पिछले साल जुलाई में घोषित किया गया था।

भाषा कुंज कुंज बिहारी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments